मृत्यु से छुटकारा हुआ और धन्यवाद कैसे करें Delivered from death and how to give thanks
है यहोवा मैं तुझे सरहूंगा क्योंकि
तूने मुझे खींचकर ऊपर उठाया है और मेरे शत्रुओं को मुझ पर आनंदित नहीं होने दिया
है मेरे परमेश्वर यहोवा मैं सहायता के लिए तुझे पुकारा और तूने मुझे चंगा किया है
यह होगा तू मेरे प्राण को अधूरा लोक में से निकाल लाया है तूने मुझे जीवित रखा है
कि मैं कब्र में ना जाऊं यहोवा की भक्तों उसका भजन गाओ और उसकी पवित्र नाम का
धन्यवाद करोक्योंकि उसका क्रोध तो क्षण भर का होता है पर उसकी कृपा जीवन भरकी होती
है कदर चित्र को रोना पड़े परंतु प्रातः काल आनंद से भरा होता है मैंने तो अपने
सुख समृद्धि में कहा था मैं कभी नहीं डगमगाऊंगा ही यहोवा अपनी कृपा से तूने मेरे
पर्वत को दृढ़ किया जब तूने अपना मुंह छुपा लिया तब मैं घबरा गया की हवा मैं तुझ
को पुकाराऔर प्रभुतुझसे ही मैं याद ना कि मेरी मृत्यु से या कब्र में मेरे चले
जाने से क्या लाभ क्या मिट्टी तेरी प्रशंसा करेंगे क्या वह तेरी विश्वसनीयता का
प्रचार करेंगे है यहोवा सुन मुझ पर अनुग्रह कर ही होगा तू मेरा सहायक हो तूने मेरे
गुलाब को नृत्य में बदल दिया है तूने मेरे शौक वस्त्र को उतार कर उल्लास का कमरबंद
बांधा है कि मेरा हृदय तेरी स्तुति करता रहे और कभी चुप ना रहे है मेरी परमेश्वर
यहोवा मैं सदा सर्वदा तेरा धन्यवाद करता रहूंगा
0 Comments
Please do not enter any spam Link in the comment box