यीशु वंशावली
भजन संहिता-भाग 1
How to Say a Morning Prayer to Trust God परमेश्वर पर भरोसा रखने की प्रातः कालीन प्रार्थना कैसे करें
है यहोवामेरे विरोधी कितने बढ़ गए हैं
अनेक लोग मेरे विरुद्ध उठ रहे हैं
बहुत से है जो मेरे प्राण के विषय में
रहते हैं
परमेश्वर में उसके लिए कोई छुटकारा नहीं
परंतु है यहोवातू ही चारों ओर मेरीदल है
तू मेरी महिमा हैतू ही मेरे मस्तक
कोऊंचा करने वाला है
मैंने ऊंचे शब्द से यहोवा को पुकारा
और उसने अपने पवित्र पर्वत से मुझे
उत्तर दिया
मैं लेट कर सो गया
How to Say a Morning Prayer to Trust God परमेश्वर पर भरोसा रखने की प्रातः कालीन प्रार्थना कैसे करें
मैं जाग उठा क्योंकि यहोवा मुझेसंभलता
है
मैं मैं उन हजारों हजार मनुष्यों से
नहीं डरूंगा
जो मेरे विरुद्ध चारों ओर घेरा डाले हुए
हैं
है यहोवा उठ
हे मेरे परमेश्वरमुझे बचा
क्योंकि तूने मेरे सब शत्रुओं के झगड़ों
पर मारा है
और तूने दोस्तों के दांत तोड़ डाले हैं
उधर यहोवा ही से है
तेरी आशीष तेरी प्रजा पर है
How to Say a Morning Prayer to Trust God प्रातः कालीन प्रार्थना कैसे करें
परमेश्वर पर भरोसा रखने की सहायक कालीन
प्रार्थना
हे मेरे धर्म में परमेश्वरजब मैं तुझे
पुकारूतब तू मुझे उत्तर दे
तूने मेरे संकट में से मुझे छुड़ाया है
मुझ पर अनुग्रह करके मेरी प्रार्थना सुन
हे मानव पुत्रों कब तक मेरीआधार का
अनादर होता रहेगा
कब तक तुम व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे
और चल को अपना लक्ष्य बनाओगे
परंतु यह जान को की यहोवा नहीं भक्त को
अपने लिए अलग कर रखा है
जब मैं यहोवा को पुकारता हूं तब वह
मेरी सुनता है
How to Say a Morning Prayer to Trust God परमेश्वर पर भरोसा रखने की प्रातः कालीन प्रार्थना कैसे करें
क्रोध तो करोपर पाप मत करो
अपने विचारों पर पड़े हुए मनन करो
और शांत रहो
धार्मिकता के बलिदान चढ़ा
और यहोवा पर भरोसा रखो
अनेक लोग कहते हैं कौन हमें भलाई
दिखाएगा
है यह हुआ तू अपने मुख का प्रकाश हम पर
चमक
तूने मेरे हृदय को आनंद से भर दिया है
हां उसे आनंद से भी अधिक जो उन्हें
अन्य औरदाग मधु की बढ़ती से होता है
मैं शांतिपूर्वक लेट जाऊंगा और सो
जाऊंगा
0 Comments
Please do not enter any spam Link in the comment box